बिहार में चुनाव से पहले पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, देखिए पूरी लिस्ट

बिहार चुनाव से पहले सूबे में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है। बिहार में कई आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया है। कई जिलों के एसपी को बदला गया है। सरकार की ओर से तबादले की अधिसूचना कर दी गई है।

किनका हुआ ट्रांसफर

सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक बिहार में चार आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. बक्सर के एसपी आईपीएस उपेंद्र नाथ वर्मा को बेतिया का एसपी बनाया गया है. 2008 बैच की आईपीएस और बेतिया एसपी निताशा गुड़िया को आर्थिक अपराध इकाई का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

गृह विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 2012 बैच के आईपीएस अफसर नीरज कुमार सिंह को बक्सर का नया एसपी बनाया गया है. वहीं दूसरी ओर आईपीएस राजेश कुमार को मुजफ्फरपुर का नया सिटी एसपी बनाया गया है। देखिए पूरी लिस्ट