देश में फिर बढ़ने लगी कोरोना की रफ्तार, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 10 हजार से अधिक केस आए सामने, दिल्ली में लगातार दूसरे दिन 300 से ज्यादा मिले संक्रमित

देश में कोरोना की रफ्तार लगातार फिर से बढ़ने लगे हैं. पिछले साल मार्च में ही कोरोना के केस बढ़ने के बाद पूरे देश में लॉकडाउन लगाए गए थे. महाराष्ट्र के बाद अब दिल्ली में कोरोना अपने पैर पसारने लगा है। दिल्ली में लगातार दूसरे दिन शनिवार को 321 कोरोना संक्रमित मिले। वहीं, शुक्रवार को 312 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। वहीं, एक्टिव केस की बात करें, तो पिछले 6 दिनों में यहां 444 एक्टिव केस बढ़े हैं यानी इतने मरीजों को इलाज चल रहा है।

कई राज्यों में बढ़ने लगे कोरोना के नए मामले

दूसरी ओर, पिछले 24 घंटे में देश के 15 राज्यों में कोरोना से ठीक होने वालों से ज्यादा नए संक्रमित सामने आए हैं। महाराष्ट्र में भी लगातार दूसरे दिन 10 हजार से ज्यादा नए केस मिले। वहीं, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडु और मध्यप्रदेश में कोरोना के नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 22,08,586 तक पहुंची

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 10000 से अधिक नये मरीज सामने आने से संक्रमितों की संख्या 22,08,586 तक पहुंच गयी. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि विदर्भ, पुणे और मुम्बई में तेजी से नये मामले सामने आने से पिछले 13 दिनों में एक लाख मामले जुड़े हैं. विभाग के मुताबिक राज्य में 10,187 नये मामले सामने आये. वहीं, 47 और लोगों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 52440 हो गई.

24 घंटे में 18 हजार से ज्यादा मरीज मिले

देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 18 हजार 684 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 14 हजार 338 लोग रिकवर हुए और 98 की मौत हो गई। अब तक 1 करोड़ 12 लाख 10 हजार लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 1 करोड़ 8 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 57 हजार 791 मरीजों की मौत हो गई। 1 लाख 81 हजार 644 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।