रेलवे ने कर दिया साफ, 3 मई तक नहीं चलेंगी कोई पैसेंजर ट्रेनें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा देश में लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ाने के साथ हीं भारतीय रेलवे ने एक बेहद हीं महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है।

रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा कि ‘प्रीमियम ट्रेनों, मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों, पैसेंजर ट्रेनों, उपनगरीय ट्रेनों, कोलकाता मेट्रो रेल, कोंकण रेलवे आदि सहित भारतीय रेलवे पर सभी यात्री ट्रेन सेवाएं 3 मई 2020 के 2400 बजे तक रद्द रहेंगी। आपको बता दें कि इससे पहले मीडिया रिपोर्टस में बताया जा रहा था कि रेलवे ने विशेष प्रबंध के साथ कुछ ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। ऐसे में रेलवे मंत्रालय की ओर से ये बेहद हीं महत्वपूर्ण खबर सामने आयी है। इससे अफवाहों पर लगाम लगाया जा सकेगा।