
दुनिया में कोरोनावायरस से अब तक 4 लाख 35 हजार 177 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमितों का आंकड़ा 79 लाख 84 हजार 432 हो गया है। अब तक 41 लाख 04 हजार 373 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। चीन की राजधानी बीजिंग में रविवार तक 3 दिन में 57 नए मामले सामने आए। अब 10 शहरों के प्रशासन ने अपने नागरिकों से कहा है कि वो अगले आदेश तक बीजिंग की यात्रा से परहेज करें। राजधानी के तीन बड़े होलसेल मार्केट पहले ही बंद किए जा चुके हैं।
कोरोना से प्रभावित 10 देश
देश संक्रमित मौत ठीक हुए
अमेरिका- 21,62,144 1,17,853 8,67,849
ब्राजील- 8,67,882 43,389 4,37,512
रूस- 5,28,964 6,948 2,80,050
भारत- 3,33,008 9,520 1,69,689
ब्रिटेन- 2,95,889 41,698
स्पेन- 2,91,008 27,136
इटली- 2,36,989 34,345 1,76,370
पेरू – 2,29,736 6,688 115,579
जर्मनी – 187,671 8,870 1,72,200
ईरान – 1,87,427 8,837 1,48,674
लियाओइंग में भी बड़े स्तर पर टेस्टिंग जारी
नेशनल हेल्थ कमीशन (NHC) के मुताबिक, फ़िलहाल इतना ही पता चल सका है कि संक्रमण का क्लस्टर एक स्थानीय मार्केट है. कुल 57 मामलों में से 19 विदेश से आए संक्रमित भी हैं. ऐसे सबूत मिले हैं कि बीजिंग के जरिए नॉर्थ-वेस्ट प्रोविंस लियाओइंग में भी संक्रमण फैला है. यहां भी लोकल इन्फेक्शन के कई मरीज मिले हैं. लियाओइंग में भी बड़े स्तर पर टेस्टिंग जारी है और यात्रा प्रतिबन्ध लागू कर दिया गए हैं. इसके पास मौजूद शहर तियानजिन और हुबेई प्रांत में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. बीजिंग में जल्द ही पूर्ण यात्रा प्रतिबन्ध लागू किया जा सकते है और लॉकडाउन भी जारी किया जा सकता है. फिलहाल शहर के एक इलाके में ही लॉकडाउन लागू किया गया है.
You must be logged in to post a comment.