CORONA VIRUS UPDATE: देश में कुल 46,433‬ मामलों में से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 1568

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह 8.00 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या पिछले 24 घंटों में बढ़कर 46,433 हो गई है। साथ ही देश में संक्रमण से अब तक 1568 लोगों की मौत हो चुकी है, देश के 29 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सामने आए मामलों में 32,138 सक्रिय हैं। जबकि 12,727 लोग ठीक/ डिस्चार्ज या माइग्रेट हुए हैं।

बिहार में कोरोना वायरस के आज 11 नए मामलों के साथ कुल मामले हुए 528

बिहार में सोमवार देर रात को स्वास्थ विभाग के सचिव संजय कुमार द्वारा ट्विट कर जारी सुचना के अनुसार पिछले 24 घंटो में कोरोना वायरस के विभिन्न जिलों से 36 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 528 हो गई, बिहार में अभी तक इस संक्रमण से 130 लोग ठीक हुए हैं और 4 लोगों की मौत हुई है वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 394 है।


स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में कुल मामलों में से सर्वाधिक मामले मुंगेर (102), रोहतास (52), बक्सर(55)  और पटना (44) में हैं। नए केस पश्चिमी चंपारण, मधुबनी, बेगूसराय, समस्तीपुर और कैमूर से आए। कोरोना संक्रमण से प्रभावित 32 जिलों में से 72 ब्लाक प्रभावित हुए है। गौरतलब है कि पॉजिटिव हुए लोगों में महिला पुरुष का अनुपात 1:1.7 है।  अब तक कुल 28,350 से अधिक सैंपल्स की जाँच की जा चुकी है।

सामूहिक रूप से काम करने से भारत में कोरोना संक्रमण का पीक नहीं आएगा: सरकार

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस वक्र अभी अपेक्षाकृत सपाट है। उन्होंने कहा,

अगर हम सामूहिक रूप से काम करते हैं, तो कोरोना वायरस संक्रमण का पीक नहीं आएगा।

उन्होंने कहा,

अगर हम असफल होते हैं, तो हम मामलों में तेज़ी देखेंगे।

भारत में कोरोना के 42,836 मामले हैं।

वहीं दिल्ली की सीमा से सटे नॉएडा में  नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु महेश्वरी ने बताया कि यहाँ सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर अब जुर्माना लगेगा। साथही  उन्होंने बताया कि पहली बार इसमें दोषी पाए जाने वाले को ₹500 जबकि दूसरी बार ₹1000 का जुर्माना भरना पड़ेगा। यह निर्देश तब तक लागू रहेगा जब तक इसे स्पष्ट रूप से वापस नहीं लिया जाता है।