
झारखंड में सियासी हलचल के बीच बड़ी खबर रांची से आ रही है। हेमंत सोरेन 7 जुलाई को तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने शपथग्रहण की तिथि तय कर की है।
गौरतलब कि सीएम आवास में बैठक के बाद झारखंड के चंपाई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। राजभवन जाकर उन्होंने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंपा। वही हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने के दावा किया। जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन के विधायकों ने हेमंत सोरेन को गठबंधन का नेता चुना है। अब 7 जुलाई को हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद चंपाई सोरेने कहा कि गठबंधन ने नेतृत्व परिवर्तन का फैसला लिया है। हेमंत सोरेन को हमने गठबंधन का नेता चुना है। बता दें कि इस्तीफे से पहले सीएम हाउस में सत्तापक्ष के विधायकों की बैठक हुई थी। जिसमें यह तय हुआ कि चंपाई सोरेन इस्तीफा देंगे और हेमंत सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री बनेंगे।
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कोल्हान के टाइगर को आज चूहा बना दिया गया। आज फिर जेएमएम और हेमंत सोरेन का असली चेहरा सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि जेएमएम के आदिवासी नेताओं के लिए यह वाक्या एक सबक है। वो सिर्फ शिबू सोरेन परिवार की पालकी ढोने के लिए है ऊंची उड़ान भरना उनके नसीब में नहीं है।
You must be logged in to post a comment.