
टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतकर भारतीय टीम बारबाडोस से दिल्ली पहुंच गई। मौसम खराब होने की वजह से बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों की वापसी के लिए स्पेशल फ्लाइट का इंतजाम किया था, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों के अलावा उनका सहयोगी स्टाफ और मीडियाकर्मी भी सवार थे।
टीम इंडिया ने दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचकर पहले इमिग्रेशन से संबधित कार्यवाही करवाई. इसके बाद वह आईटीसी मौर्य होटल पहुंची। विराट कोहली और हार्दिक पांड्या भी होटल में दाखिल हो चुके हैं।मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा भी होटल में दाखिल हो चुके हैं। हिटमैन अपने परिवार के साथ पहुंचे हैं।
You must be logged in to post a comment.