विश्व विजेता बन भारत लौटी टीम इंडिया, जश्न की तैयारियां पूरी, वर्ल्ड चैंपियंस को लेकर एयरपोर्ट से निकली बस, होटल पहुंची टीम

टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतकर भारतीय टीम बारबाडोस से दिल्ली पहुंच गई। मौसम खराब होने की वजह से बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों की वापसी के लिए स्पेशल फ्लाइट का इंतजाम किया था, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों के अलावा उनका सहयोगी स्टाफ और मीडियाकर्मी भी सवार थे।

टीम इंड‍िया ने दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचकर पहले इम‍िग्रेशन से संबध‍ित कार्यवाही करवाई. इसके बाद वह आईटीसी मौर्य होटल पहुंची। विराट कोहली और हार्दिक पांड्या भी होटल में दाखिल हो चुके हैं।मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा भी होटल में दाखिल हो चुके हैं। हिटमैन अपने परिवार के साथ पहुंचे हैं।