BIG BREAKING : निर्भया केस के दोषियों को 3 मार्च को सुबह 6 बजे होगी फांसी

पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया केस के दोषियों के लिए डेथ वारंट जारी कर दिया है। दोषियों को अब 3 मार्च को सुबह 6 बजे फांसी दी जाएगी। सोमवार को लगभग एक घंटे से अधिक देर की सुनवाई के बाद कोर्ट ने यह नया डेथ वारंट जारी किया है।

इससे पहले ठीक 2 बजे शुरू हुई सुनवाई के दौरान सरकारी वकील ने कहा कि 3 दोषियों अक्षय, विनय और मुकेश की दया याचिका खारिज हो चुकी है।एक दोषी पवन की ओर से इस मामले में दया याचिका और क्यूरेटिव पिटिशन दाखिल होनी बाकी है. सरकारी वकील ने कहा कि हाइकोर्ट की तरफ से दी गई एक सप्ताह की मियाद भी 11 फरवरी को समाप्त हो चुकी है।उन्होंने दलील दी कि फिलहाल किसी भी दोषी की कोई भी याचिका किसी भी कोर्ट में लंबित नहीं है, इसलिए नया डेथ वारंट जारी किया जा सकता है।