बिहार में चुनावी बिगुल बजते ही डीईओ सह पटना डीएम ने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

बिहार में तीन चरण में चुनाव का ऐलान हो गया है. पटना में पहले और दूसरे चरण में चुनाव होना है. इसको लेकर डीईओ सह पटना डीएम ने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस बैठक में निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत प्रेस नोट, चरणबद्ध चुनाव संबंधी कार्यक्रम, नॉमिनेशन की प्रक्रिया, चुनाव प्रचार संबंधी प्रावधान , आदर्श आचार संहिता संबंधी प्रावधान, ईवीएम वीवीपैट के संचालन रेंडमाइजेशन एवं दोषपूर्ण ईवीएम के बदलने , चुनाव प्रचार के दौरान ली जाने वाली अनुमति संबंधी प्रावधान आदि से अवगत कराया गया।

आदर्श आचार संहिता के अंतर्गत संपत्ति विरूपण अधिनियम

सरकारी संपत्ति के विरूपण के अंतर्गत निर्वाचन की घोषणा के 24 घंटे के अंदर दीवार लेखन, पोस्टर ,पंपलेट, कटआउट, होर्डिग, बैनर, झंडा आदि को सरकारी कार्यालयों सरकारी कैंपस से हटाया जाना है।

पब्लिक प्रॉपर्टी एवं पब्लिक स्पेस के विरूपण के संबंध में बताया गया निर्वाचन की घोषणा के 48 घंटे के अंदर दीवार लेखन, पंपलेट, कट आउट, होर्डिंग ,बैनर झंडा अनधिकृत रूप से राजनीतिक विज्ञापनों की संबद्धता आदि तथा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट, रोड वे ,इलेक्ट्रिक/टेलीफोन का पोल, नगरपालिका /स्थानीय निकाय भवनो से हटाया जाना है।

प्राइवेट संपत्ति के विरूपण के संबंध में बताया गया कि निर्वाचन की घोषणा के 72 घंटे के अंदर स्थानीय कानूनों एवं कोर्ट के दिशा निर्देशों के आलोक में अनाधिकृत रूप से राजनीतिक विज्ञापनों की संबद्धता आदि का निजी स्थानों से हटाया जाना है।

सरकारी वाहन के संबंध में अनुपालन

  • राजनीतिक पार्टी अभ्यर्थी या निर्वाचन से संबंधित व्यक्ति द्वारा सरकारी वाहनों के उपयोग पर पूर्णतः प्रतिबंध है (कार्यालय कार्य हेतु सरकारी वाहन का उपयोग को छोड़कर) ही किया जाना है। किसी भी परिस्थिति में सरकारी वाहन का उपयोग चुनाव कैंपेन में नहीं किया जाएगा।
  • निर्वाचन की घोषणा के 24 घंटे के अंदर अनुपालन सुनिश्चित किया जाना है।
  • निर्वाचन की घोषणा के 72 घंटे के अंदर आदर्श आचार संहिता से संबंधित सभी गतिविधियों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाना है।
  • मतदान 7:00 बजे पूर्वाहन से 6:00 बजे अपराहन तक होंगे।
  • मॉक पोल मतदान शुरू होने के 90 मिनट पहले शुरू होंगे अर्थात 5:30 बजे पूर्वाहन में मॉक पोल होंगे।
  • धार्मिक स्थल का उपयोग चुनाव कार्य के लिए नहीं किया जाना है।
  • भाषण के दौरान किसी पर व्यक्तिगत आक्षेप नहीं करना है।
  • जाति धर्म संप्रदाय आदि पर आधारित भाषण नहीं दिया जाना है।
  • सभी निर्वाचन संबंधी गतिविधियों में मास्क लगाना अनिवार्य है।
  • डोर टू डोर कैंपेनिंग में अधिकतम पांच व्यक्ति ही होंगे। दो काफिले के बीच आधे घंटे का अंतर होगा।
  • विधि व्यवस्था से संबंधित मामलों की अनुमति अनुमंडल पदाधिकारी से तथा चुनावी खर्च से संबंधित अनुमति निर्वाची पदाधिकारी से प्राप्त किया जाना है। फर्स्ट कम ,फर्स्ट सर्विस का पालन किया जाएगा। 36 घंटे से 48 घंटे के बीच अनुमति मिल जाएगी।
  • नॉमिनेशन के दौरान दो वाहन की अनुमति होगी।
  • 100 मीटर पहले ही वाहन रोकने की व्यवस्था।
  • अभ्यर्थी के साथ दो व्यक्ति ही रहेंगे।
  • नॉमिनेशन सहित सभी चुनावी प्रक्रिया के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना है।
  • नॉमिनेशन की परंपरागत व्यवस्था के अतिरिक्त ऑनलाइन नॉमिनेशन की भी व्यवस्था है।
  • ईवीएम वीवीपैट के संचालन, रेंडमाइजेशन एवं दोषपूर्ण ईवीएम के बदलने संबंधी प्रावधानों से अवगत कराया गया।

पहले चरण मेंं किस सीट पर चुनाव

मोकामा ,बाढ़, मसौढी ,पालीगंज ,विक्रम विधानसभा क्षेत्र का चुनाव

  • अधिसूचना की तिथि 1 अक्टूबर
  • नामनिर्देशन की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर
  • संवीक्षा की तिथि 9 अक्टूबर
  • नाम वापसी की तिथि 12 अक्टूबर
  • मतदान की तिथि 28 अक्टूबर
  • मतगणना की तिथि 10 नवंबर

दूसरे चरण में किस सीट पर चुनाव

  • बख्तियारपुर, दीघा ,बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब ,फतुहा ,दानापुर ,मनेर एवं फुलवारीशरीफ विधानसभा क्षेत्र

 

  •  अधिसूचना की तिथि 9 अक्टूबर
  • नामनिर्देशन की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर
  • संवीक्षा की तिथि 17 अक्टूबर
  • नाम वापसी की तिथि 19 अक्टूबर
  • मतदान की तिथि 3 नवंबर
  • मतगणना की तिथि 10 नवंबर

विधानसभा आम निर्वाचन 2020 अपडेट

  • पुरुष मतदाता की संख्या 2455470
  • महिला मतदाता की संख्या 2222377
  • तृतीय लिंग 166
  • कुल मतदाताओं की संख्या 4678013
  • 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 44023
  • 20-29 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 974492
  • 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या 87314
  • लिंगानुपात 905.07
  • सेवा मतदाताओं की कुल संख्या 12464
  • मतदान केंद्र की संख्या4620
  • सहायक मतदान केंद्र की संख्या2414
  • कुल मतदान केंद्र की संख्या 7034
  • मतदान केंद्र के भवनों की संख्या3174
  • लिंगानुपात 905.07
  • कुल सेवा मतदाता 12624
  • कुल पुरुष सेवा मतदाता 11540
  • कुल महिला सेवा मतदाता 924

पहले चरण में मतदान केंद्र, वोटर की स्थिति, सेवा मतदाता लिंगानुपात की स्थिति

  • मतदान केंद्र की संख्या 1596
  • सहायक मतदान केंद्र की संख्या 608
  • कुल मतदान केंद्र की संख्या 2204
  • मतदान केंद्र के भवनों की संख्या 1323
  • पुरुष मतदाता766557
  • महिला मतदाता704323
  • ट्रांसजेंडर 29
  • कुल मतदाता1470909
  • लिंगानुपात 918.81
  • सेवा मतदाता पुरुष 5498
  • सेवा मतदाता महिला 365
  • कुल सेवा मतदाता 5863

दूसरे चरण में होने वाले चुनाव में मतदान केंद्र, मतदाता, लिंगानुपात, सेवा मतदाता आदि की स्थिति

  • मतदान केंद्र की संख्या 3024
  • सहायक मतदान केंद्र की संख्या 1806
  • कुल मतदान केंद्र की संख्या 4830
  • मतदान केंद्र के भवनों की संख्या 1851
  • पुरुष मतदाता1688913
  • महिला मतदाता 1518054
  • ट्रांसजेंडर 137
  • कुल मतदाता3207104
  • लिंगानुपात 898.83
  • सेवा मतदाता6601
  • पुरुष सेवा मतदाता 6042
  • महिला सेवा मतदाता559

बैठक में उप विकास आयुक्त रिची पांडे, प्रशिक्षण कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों भाजपा जदयू कांग्रेस आरजेडी सीपीआई, आरएलएसपी बीएसपी आदि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि तथा कई अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।