देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 44 हजार से अधिक नये मामले आए सामने, 524 लोगों की गई जान

कोरोना का कहर एक बार फिर देश और दुनिया में देखने को मिल रहा है। भारत में गुरुवार को कोरोना वायरस के 44,489 नए मामले रिपोर्ट किए गए। वहीं, इस दौरान 524 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 92 लाख को पार कर गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछल 24 घंटे में कोविड-19 के 44,489 नये मामले सामने आये हैं. जिसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 92,66,705 हो गए.

देश में मृतकों की संख्या 1,35,223 हुई

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 524 लोगों की मौत हो गयी है. नये मौतों के अनुसार देश में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,35,223 हो गई. देश में अभी 4,52,344 लोगों का कोराना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है. जबकि 86,79,138 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री कोरोना संक्रमित

दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है और यह कई वीआईपी को अपनी चपेट में ले चुका है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय भी इसकी जद में हैं। राय की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्विटर हैंडल से दी।

राय ने अपने ट्विटर पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि, ‘शुरुआती लक्षणों के बाद कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया वो अपना ध्यान रखें और टेस्ट करवा लें।’