कोरोना महामारी के बीच देशभर में हो रही नीट परीक्षा, राहुल गांधी ने दी छात्रों को शुभकामनाएं

कोरोना महामारी के बीच देशभर में आज  नीट की परीक्षा हो रही है. नीट एग्जाम के लिए इस बार करीब 16 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए एग्जाम सेंटर्स की संख्या 2,546 से बढ़ाकर 3,843 कर दी गई है. हर रूम में अब केवल 12 कैंडिडेट ही परीक्षा देंगे, पहले यह संख्या 24 थी. कोरोना के चलते यह परीक्षा पहले ही दो बार टाली जा चुकी है. पहले यह एग्जाम 3 मई को होने थे, फिर इसे 26 जुलाई के लिए टाला गया और अब ये परीक्षा आज यानी 13 सितंबर को हो रही है

राहुल गांधी ने दीं  छात्रों को शुभकामनाएं

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नीट उम्मीदवारों के शुभकामनाएं दीं. ट्वीट कर कहा कि मेरी संवेदना उनके साथ है जो कोरोना महामारी और बाढ़ के कारण परीक्षा में शामिल नहीं हो पा रहे. साथ ही मोदी सरकार पर भी निशाना साधा.