BIG BREAKING: राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन, दिल्ली के एम्स में ली अंतिम सांस

राजद के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन हो गया है. दिल्ली के एम्स में रघुवंश प्रसाद सिंह ने अंतिम सांस ली. उनकी स्थिति बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली एम्स में वेंटिलेटर पर रखा गया था. कोरोना वायरस संक्रमण के बाद की कुछ दिक्कतों को लेकर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली में हाल में भर्ती हुए.  सिंह ने गुरुवार को राजद की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था.

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=L5xyGU8Jg0U[/embedyt]

 

रघुवंश प्रसाद ने हाल ही में राजद से इस्तीफा दिया था. वे पार्टी से लगातार खफा चल रहे थे और और दिल्ली के एम्स से ही लालू यादव के नाम अपना इस्तीफानामा लिख दिया था. जिसके बाद बिहार की सियासत गरमा गई थी. लालू यादव ने रघुवंश प्रसाद को मानने के लिए चिट्ठी लिखी थी और कहा था आप कहीं नहीं जा रहे हैं.लेकिन उसके बाद भी रघुवंश प्रसाद लगातार बिना राजद का नाम लिए पार्टी के अंदर चल रही गतिविधियों के खिलाफ चिट्ठी लिख रहे थे.