बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 606 नए मरीज आए सामने, राज्य में फिलहाल 6,191 कोरोना के एक्टिव मरीज

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. इसपर रोक लगाने के लिए बिहार सरकार ने 3 दिसंबर के लिए नई गाइडलाइन जारी कर चुका है. लेकिन इसके बावजूद भी पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार में 606 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में फिलहाल 6,191 कोरोना के एक्टिव मरीज है.

बिहार के विभिन्न जिलों से 713 नए मामले

पटना में एक बार फिर कोरोना के 234 नए मामले सामने आये हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार के विभिन्न जिलों से 713 नए मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 234553 हो गया है. पिछले 24 घंटे के भीतर 5 व्यक्ति की मौत हुई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1253 हो गया है.