पटना डीएम के निर्देश पर भू अर्जन पदाधिकारियों की बैठक, संबंधित अधिकारियों को दिया गया निर्देश

पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि के निर्देश पर भू अर्जन की बैठक हिंदी भवन स्थित सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ की गई तथा आवश्यक निर्देश दिया गया। बैठक में एन एच 31 बख्तियारपुर मोकामा सड़क निर्माण कार्य की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि इस खंड में कार्य एजेंसी के द्वारा मिट्टी का कार्य किया जा रहा है। इस परियोजना के निर्माण हेतु इस खंड में पड़ने वाले अंचलाधिकारी बख्तियारपुर बाढ़ अथमलगोला पंडारक एवं मोकामा को निर्देश दिया गया कि कार्य एजेंसी को कार्य करने में कोई बाधा उत्पन्न ना हो। इस परियोजना के अंतर्गत भू अर्जन संबंधी कार्यों का भुगतान कर स्वामित्व NHAI भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को सौंपने का निर्देश दिया गया। इस संबंध में भूमि सुधार उप समाहर्ता बाढ़ को भी कार्य में अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया गया।

मूल्यांकन का कार्य आरंभ

वहीं राजधानी में यातायात की सुगम व्यवस्था बनाने तथा पटना का विकास करने हेतु मेट्रो निर्माण का कार्य किया जाना है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला भू अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि नगर विकास एवं आवास विभाग से इंटर स्टेट बस टर्मिनल के समीप पहाड़ी एवं रानीपुर मौजा में कुल 76 एकड़ जमीन की अधियाचना भू अर्जन हेतु की गई है। वर्तमान में सामाजिक प्रभाव मूल्यांकन का कार्य आरंभ किया गया है।

बिहार लीज नीति अधिनियम 2014 के अंतर्गत जमीन उपलब्ध कराएं

NHAI द्वारा निर्माण कराए जा रहे पटना -गया -डोभी NH 83 पटना जिला अंतर्गत 34 किलोमीटर पड़ता है। जिसमें 33.6 किलोमीटर NHAI को उपलब्ध करा दिया गया है। भूमि संबंधी विशेष अंश पर कुछ संरचनाएं अवस्थित है। संरचना का भुगतान कर इसे हटाने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। इस क्रम में ग्राम टोला संपर्क निश्चय योजना के तहत पालीगंज अंचल से प्राप्त पांच प्रस्ताव की गहन समीक्षा की गई। समीक्षा उपरांत अंचलाधिकारी पालीगंज को निर्देश दिया गया कि स्थानीय ग्रामीणों से संपर्क कर उक्त सभी योजनाओं के लिए बिहार लीज नीति अधिनियम2014 के अंतर्गत जमीन उपलब्ध कराएं।

नेउरा -दनियावां बड़ी रेल लाइन के निर्माण की भी समीक्षा

परियोजना नेउरा -दनियावां बड़ी रेल लाइन के निर्माण की भी समीक्षा की गई। इस परियोजना के एलाइनमेंट में कुछ सरकारी स्कूल के भवन आ रहे हैं। इस संबंध में रेल विकास निगम के कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया बिना विद्यालय को हटाए बगैर रेलवे लाइन का निर्माण संभव नहीं है। तदनुसार इस संदर्भ में अंचलाधिकारी दनियावां एवं अंचलाधिकारी फुलवारीशरीफ को विद्यालय भवन हेतु वैकल्पिक भूमि का चयन कर प्रस्ताव देने का निर्देश दिया गया ताकि रेल विकास निगम द्वारा उस भूमि पर नए विद्यालय का निर्माण कराया जा सके।

बैठक में जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री पंकज पटेल विशेष भू अर्जन पदाधिकारी श्री प्रमोद कुमार अपर समाहर्ता राजस्व श्री राजीव श्रीवास्तव सहित सभी संबंधित भूमि उप समाहर्ता एवं अंचलाधिकारीगण मौजूद थे।