बिहार में कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में 1076 नए मामले आए सामने, मरीजों की संख्या 27 हजार के पार पहुंची

बिहार में कोरोना की संख्या लगातार बढ़ते जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने रविवार को बिहार का दौरान किया था जिसके बाद सरकार को कई आवश्यक निर्देश दिया था. इसी बीच स्वास्थ्य विभाग 20 जुलाई का अपडेट जारी किया है. इस अपडेट में 18 और 19 जुलाई की आंकड़े शामिल किए गए हैं. स्वास्थ विभाग के मुताबिक 18 जुलाई को जहां राज्य में 727 मामलों की पुष्टि हुई है. वही 19 जुलाई को 349 मामलों की पुष्टि हुई है. जिसके साथ राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 27455 पर पहुंच गई है.

राज्य में 349 लोगों में संक्रमण की पुष्टि

वही 19 जुलाई की जांच रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 349 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिसमें राजधानी पटना में 53. भागलपुर में 34. भोजपुर में 26. गया में 35. जहानाबाद में 22. सुपौल में 23 मामलों की पुष्टि हुई है. जबकि बिहार के 38 में से 27 जिले में संक्रमण के मामले सामने आए हैं.

स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव कोरोना संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव कोरोना संक्रमित हो गए हैं.राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव कौशल किशोर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनके अलावा कोरोना की चपेट में स्वास्थ्य विभाग के 30 और कर्मचारी आये हैं.