COVID 19 Update: भारत में कोरोना वायरस के नए मामले मामले हुए 37,148, अब तक हुए कुल संक्रमितो की सख्या पहुंची 11,55,191

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह 8.00 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या पिछले 24 घंटों में 37,148 नए मामले आने के बाद बढ़कर इसके 11,55,191 हो गई है। साथ ही देश में संक्रमण से अब तक 28,084 लोगों की मौत हो चुकी है, देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सामने आए मामलों में 4,02,529 सक्रिय हैं। जबकि 7,24,578 लोग ठीक/ डिस्चार्ज या माइग्रेट हुए हैं।

बिहार में कोरोना वायरस के 1,076 नए मामलों के साथ कुल मामले हुए 27,455

बिहार में स्वास्थ विभाग के द्वारा कल शाम आखरी ट्विट कर जारी सुचना के अनुसार अपडेट में कोरोना वायरस के विभिन्न जिलों के 1,076 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 27,455 हो गई। बिहार में सक्रिय मामलों की संख्या 9,733 है जबकि कल शाम 4 बजे जारी आकड़ो के मुताबिक अभी तक इस संक्रमण से 17,535 लोग ठीक हुए हैं। वहीं अबतक 187 लोगों की मौत हुई है।

बिहार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक  राज्य में अब तक पटना में सर्वाधिक 3894, भागलपुर में 1699, मुज़फ्फरपुर में 1156 और सिवान में 1107 केस रिपोर्ट हुए हैं। गौरतलब है कि अब तक कुल 3,88,626 से अधिक सैंपल्स की जाँच की जा चुकी है।

 कोविड-19 ट्रांसमिशन को कम करने  में मददगार हो सकता है लॉकडाउन, पूरी तरह रोक नहीं सकता: डब्ल्यूएचओ

डब्ल्यूएचओ महानिदेशक टेड्रोस एधेनॉम गेब्रियेसस ने सोमवार को कहा, “लॉकडाउन कोविड-19 ट्रांसमिशन को कम कर सकता है लेकिन पूरी तरह रोक नहीं सकता।” उन्होंने कहा, “संक्रमित शख्स के संपर्क में आए मामलों और उनके भी संपर्क में आए लोगों को ट्रेस व आइसोलेट करना आवश्यक है।” बतौर टेड्रोस, ज़मीनी स्तर पर उतरकर काम करना मोबाइल ऐप्स से ज़्यादा कारगर है। उन्होंने कहा

कोई देश अपने महामारी पर नियंत्रण नहीं पा सकता है अगर उसे पता नहीं है कि वायरस कहां है