LIVE CORONA UPDATE : एक दिन में सामने आये रिकॉर्ड 18522 नये मामले, अब तक 15685 की मौत

देश में कोरोना के मामले में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की तादाद 508953 पहुंच गई है। कोरोना से संक्रमण के कारण देश में अब तक 15685 लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि, राहत की बात यह है कि अब तक 295881 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है। महाराष्ट्र, दिल्ली के बाद अब तमिलनाडु में भी कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। महाराष्ट्र में एक दिन में 5000 से अधिक नए मामलों की पुष्टि हुई। तमिलनाडु में संक्रमण के 3645 और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 3460 नए केस सामने आए हैं।

मुंबई के स्लम और घनी बसावलट वालें बिल्डिंग्स सील होगी

मुंबई में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए अब स्लम और घनी बसावट वाले इलाकों की बिल्डिंगे सील होंगी. नॉर्थ मुंबई का दौरा करने के बाद पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने यह जानकारी दी है।

दिल्ली में बढ़े कारोना टेस्ट

दिल्ली में कोरोना के 21144 टेस्ट राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना की टेस्टिंग बढ़ी है। दिल्ली में 26 जून को 21144 टेस्ट हुए। यह एक दिन में टेस्टिंग का नया रिकॉर्ड है।

एक दिन में रिकॉर्ड 18552 नए मामले

एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 18552 नए मामले, 384 ने तोड़ा दमकोरोना वायरस का संक्रमण हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है. अब एक दिन में कोरोना के 18552 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 384 लोगों की जान भी गई है. कोरोना से संक्रमितों की तादाद 508953 पहुंच गई है. हालांकि राहत की बात यह है कि अब तक 295881 मरीज ठीक भी हुए हैं. एक्टिव केस की तादाद 197387 है।