लगातार 21वें दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, फल-सब्जी के दामों पर दिख रहा असर

पेट्रोल-डीजल की कीमत बिना ब्रेक लगातार बढ़ते हीं जा रहे हैं। आज 21वें दिन भी पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं। दिल्ली में अब पेट्रोल 80 के पार हो गया है, जबकि डीजल तो पहले ही यह आंकड़ा पार कर चुका है।

शनिवार को इतने बढ़े दाम

शनिवार को पेट्रोल 25 पैसे महंगा हुआ वहीं डीजल की कीमत में 21 पैसे का इजाफा हुआ है.।दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80.13 रुपये से बढ़कर 80.38 प्रति लीटर हो गई है। वहीं डीजल 80.40 रुपये प्रति लीटर हो गया है। दिल्ली में डीजल का दाम पेट्रोल से ज्यादा है।

फल-सब्जियों के दाम पर पड़ रहा असर

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी से सब्जी और फल बाजारों में वस्तुओं की बिक्री प्रभावित होती है। कारोबारी कहते हैं कि पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम के चलते ट्रांसपोर्टेशन का चार्ज महंगा हो गया है। ऐसे में बाजार महंगा हो गया है।