देश में बैंकिंग और बीमा क्षेत्रों के लिए काफी अवसर, बोले पीएम मोदी, लोगों के परिश्रम से बनेगा भारत आत्मनिर्भर

देश में बैंकिंग और बीमा क्षेत्रों के लिए अब भी काफी अवसर हैं, यह बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वित्तीय क्षेत्र से संबंधित बजट प्रस्तावों पर एक वेबिनार में कही। उन्होंने कहा कि हमने बजट 2021 में कई कदम उठाए हैं, जैसे- दो पीएसबी का निजीकरण, बीमा कारोबार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की सीमा बढ़ाकर 74 फीसदी करना या एलआईसी का आईपीओ लाना। उन्होंने कहा कि ‘देश की वित्तीय व्यवस्था अगर किसी एक बात पर टिकी हुई है तो वो है- विश्वास। विश्वास अपनी कमाई की सुरक्षा का। विश्वास निवेश के फलने फूलने का। विश्वास देश के विकास का। ।’

छोटे-छोटे शहरों और गांवों के लोगों के परिश्रम से बनेगा आत्मनिर्भर भारत

पीएम मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत सिर्फ बड़े उद्योगों या बड़े शहरों से नहीं बनेगा। आत्मनिर्भर भारत छोटे-छोटे शहरों के, गांवों के लोगों के परिश्रम से बनेगा। आत्मनिर्भर भारत किसानों से, कृषि उत्पादों को बेहतर बनाने वाली इकाइयों से बनेगा।