आज से खुल गया मां दुर्गा का पट, आकर्षण का केंद्र बना डाकबंगला का पंडाल, दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

शारदीय नवरात्रि के सप्तमी को पूजा के बाद मां देवी का पट खुल गए हैं। पटना में इस बार भी  हर जगहों पर अलग-अलग थीम पर पंडाल बनाए गए हैं। डाक बंगला का पंडाल और प्रतिमा हर बार आकर्षण का केंद्र रहता है। पूरे पटना में सबसे पहले डाक बांग्ला चौराहा स्थित मां दुर्गा का पट खुलता है। इसके बाद पटना में अन्य जगहों पर पट खुलता है। पट खुलने के बाद लोगों में काफ़ी उत्साह है। मां दुर्गा के प्रति अलग तरह की आस्था देखने को मिल रही है । शाम को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देवी के दर्शन करने के लिए आएंगे।

राजस्थान की प्रसिद्ध सरस्वती मंदिर पर आधारित पंडाल

डाकबंगला चौराहे पर दुर्गा पूजा में राजस्थान की प्रसिद्ध सरस्वती मंदिर पर आधारित पंडाल को बनाया गया है। यह पंडाल 80 फीट ऊंची और 55 फीट चौड़ी है। इसके निर्माण में सनपैक, बेल फल, आमरा, बैगमफल, झाउफल, महोगनी फल एवं कलर फुल फाइवर इत्यादि से बनाया गया है। इस बंगाल के कारीगरों ने बनाया है। वहीं, कोलकाता के आर्ट कॉलेज के कलाकार के द्वारा पंडाल के बाहर और अंदर डिजाइन किया गया है।