Patna बना कोरोना विस्फोट का केंद्र, मंगलवार को फिर एनएमसीएच के 59 डॉक्टर और मेडिकल स्टूडेंट कि कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव।

बिहार में कोरोना के बढ़ते मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बिहार की राजधानी पटना में स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। एनएमसीएच के 59 डॉक्टर और मेडिकल स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना टेस्ट में 77 में से 59 डॉक्टर और मेडिकल स्टूडेंट की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। एनएमसीएच में एक साथ इतनी बड़ी संख्या में डॉक्टरों और मेडिकल स्टूडेंट्स के कोरोना संक्रमित पाए जाने से हड़कंप मच गया है। अभी तक यहां कुल 227 डॉक्टर और मेडिकल स्टूडेंट की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। आपको बता दें कि दो जनवरी को 84, तीन जनवरी को 72 और कल यानी मंगलवार को 59 डॉक्टर और मेडिकल स्टूडेंट कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। एनएमसीएच के प्रिंसिपल डॉक्टर हीरालाल महतो ने बताया है कि अस्पताल के सभी कर्मचारियों की कोरोना जांच करवाई जा रही है। बता दें कि बिहार में बीते चौबीस घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के कुल 893 नये मामले सामने आए हैं। इनमें से अकेले पटना जिले में सबसे ज्यादा 565 लोगों के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। मंगलवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले चौबीस घंटे के दौरान प्रदेश में कुल एक लाख 18 हजार 144 सैंपल की जांच की गई, जिनमें से 893 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें पटना जिले में कोरोना के सबसे अधिक 565 नये मामले सामने आए हैं। इसके बाद गया में 99 और मुजफ्फरपुर में 47 संक्रमित मिले हैं।