बरेली के मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में लगी भीषण आग, जिंदा जल गई मेडिकल छात्रा

बरेली के एक मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में भीषण आग लग गयी, जिसमें एक मेडिकल छात्रा की जिंदा जल जाने से मौत हो गयीं। छात्रा बरेली के एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस इंटर्न थी। बताया जाता है कि दुर्घटना पीजी गर्ल्स हॉस्टल् में आग लगने के कारण हुई। साथ हीं उसकी रूममेट भी इस हादसे की शिकार बन गयी। आग की चपेट में आने से उसकी भी हालात गंभीर बताई जा रही है।

सुबह के करीब तीन बजे लगी आग

बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र स्थित एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज के पीजी गर्ल्स हॉस्टल में सुबह के पहले करीब तीन बजे अचानक आग लग गई। आग एमबीबीएस इंटर्न की छात्रा सुकीर्ति शर्मा एवं रितिका के कमरे में लगी। दुर्घटना में सुकीर्ति व रितिका संभलतीं तबतक देर हो चुकी थी। सुकीर्ति की जिंदा जलकर मौत हो गई,जबकि रितिका बुरी तरह झुलस गई है

पटना के एसकेपुरी पथ की रहनेवाली थी

जानकारी के अनुसार एमबीबीएस इंटर्न रही सुकीर्ति पटना के एसके पुरी स्थित सहजानन्द पथ नार्थ की रहने वाली थी। उसके पिता नाम सूरज शर्मा हैं। घटना की जानकारी मिलने पर मृतक छात्रा के पटना स्थित घर पर माहौल गमगीन है।
आग कैसे लगी यह फिलहाल स्‍पष्‍ट नहीं हो सका है। कयास लगाया जा रहा है कि दोनों छात्राएं अपने कमरे में हीटर ऑन कर सो गईं होंगी, जिससे आग लग गई होगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।