पालीगंज और विक्रम विधानसभा क्षेत्र के चुनाव तैयारी की समीक्षा, डीएम ने लंबित मामलों का निष्पादन करने का दिया सख्त निर्देश

पटना डीएम ने सभी आरओ/एआरओ/डीईओ/ डीपीआरओ पंचायत/ डीपीओ icds से स्पष्टीकरण मांगा है और 24 घंटे के अंदर लंबित मामलों का निष्पादन करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का सख्त निर्देश दिया है. बिहार विधानसभा निर्वाचन 220 के अवसर पर शत प्रतिशत मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं यथा रैंप ,पेयजल, शौचालय ,विद्युत ,फर्नीचर, शेड इत्यादि का निर्माण एवं व्यवस्था करने का निर्देश 10 अक्टूबर तक सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया था।

बुथ प्रबंधन प्लान तैयार किए जाने का अनुपालन नहीं

जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा की गई समीक्षा में पाया गया कि निर्वाचित पदाधिकारी सहायक निर्वाचित पदाधिकारी नियंत्रित पदाधिकारी के द्वारा मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं assured minimum facilities/मल्टी बुथ प्रबंधन प्लान तैयार किए जाने का शत प्रतिशत अनुपालन नहीं किया गया । निर्वाचन कार्य की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने उक्त सभी संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण की है तथा 24 घंटे के भीतर लंबित मामलों का निष्पादन कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का सख्त निर्देश दिया है।

पार्टी का झंडा लगाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश

निर्वाचन आयोग ने पार्टी कार्यकर्ता द्वारा वाहनों पर पार्टी का झंडा लगाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये है। झंडा की संख्या एवं उसके आकार के संदर्भ में स्थिति स्पष्ट की गई है-

प्रत्येक दोपहिया वाहन पर 1×1/2 ft आकार का।

तिपहिया वाहन, चार पहिया वाहन, ई-रिक्शा पर 1×1/2 ft आकार का एक फ्लैग।

झंडा में लगे पोल/छड़ी की लंबाई 3 फीट से अधिक की नहीं होगी।

रोड शो के दौरान हाथ में लिए बैनर का अधिकतम साइज 6×4 ft होगा

प्रथम चरण का मतदान

28 अक्टूवर 2020

सेक्टर की संख्या 203

गश्ती सह संग्रहण दल की संख्या (पीसीसीपी) 672

फ्लाइंग स्क्वैड की संख्या 15

स्टेटिक सर्विलांस टीम की संख्या 15

मतदान केंद्रों की संख्या 2204

भवनों की संख्या 1248

द्वितीय चरण का मतदान

3 नवंबर 2020

सेक्टर की संख्या 365

गश्ती सह संग्रहण दल (पीसीसीपी) की संख्या 1432

फ्लाइंग स्क्वायड की संख्या 27

स्टेटिक सर्विलांस टीम की संख्या 27

मतदान केंद्रों की संख्या 4830

भवनों की संख्या 1937

14 विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत

सेक्टर की कुल संख्या 568

गश्ती सह संग्रहण दल (पीसीसीपी) की संख्या 2104

फ्लाइंग स्क्वायड की संख्या 42

स्टेटिक सर्विलांस टीम की संख्या 42

मतदान केंद्रों की संख्या 7034

भवनों की संख्या 3185

पटना के डीएम कुमार रवि ने पालीगंज एवं विक्रम विधानसभा क्षेत्र के चुनाव तैयारी की समीक्षा की. इस दौरान पुलिस अधीक्षक भी मौजूद रहे