
नीतीश कुमार के चहेते विधायक के माने जाने वाले भागलपुर के गोपालपुर विधायक नरेंद्र नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने एक और करतूत कर डाली। इस दफे उन्होंने पत्रकारों को कैमरे पर ही गरियाना चालू कर दिया। ये सबकुछ पटना के जेडीयू हेडक्वॉर्टर में हुआ। दरअसल गोपाल मंडल यहां आए हुए थे। ऐसे में पत्रकारों ने उनसे अस्पताल में रिवॉल्वर लेकर जाने पर कुछ सवाल पूछे। इन सवालों का गोपाल मंडल जवाब दे रहे थे। यूं कहिए कि सफाई में बहाने बना रहे थे। जो पत्रकारों को हजम नहीं हुआ। उनसे काउंटर सवाल पूछे गए तो गोपाल मंडल अपने असल रूप में आ गए और उनके मुंह से गाली बाणों की बौछार शुरू हो गई।
‘अरे यार तू लोग पत्रकार हो क्या हो, हमको मुश्किल लगता है।’
पत्रकारों को पहले गोपाल मंडल ने कहा कि ‘अरे यार तू लोग पत्रकार हो क्या हो, हमको मुश्किल लगता है।’ इस पर पत्रकारों ने कहा कि आप विधायक हैं और एक विधायक को पिस्टल लहराना शोभा देता है क्या? इस पर गोपाल मंडल और गरम हुए और कहा कि ‘हां लहराएंगे, लहराएंगे, तू लोग मेरा बाप हो क्या, तुम सब मेरा बाप हो क्या?
You must be logged in to post a comment.