अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के मामले में घिरे एडीएम, सेंट्रल एसपी और डीडीसी के नेतृत्व में जांच टीम का किया गया गठन, दोषी पाए जाने पर की जायेगी उचित कारवाई……।

डांगबंगला पर हुए अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज के मामले ने तुल पकड़ लिया है। पटना एडीएम के द्वारा जिस प्रकार अभ्यर्थियों पर लाठी का प्रयोग किया गया है। बिहार के उपमुख्यमंत्री ने उसकी आलोचना की है। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीटर पर ट्वीट के माध्यम से बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पटना के जिलाधिकारी से बात हो गई है। पटना के सेंट्रल एसपी और डीडीसी के नेतृत्व एक जांच कमिटी का गठन भी किया गया है। जांच के बाद अगर एडीएम दोषी पाए जाते हैं तो उनके ऊपर उचित कारवाई की जायेगी..। इसके साथ ही बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एडीएम द्वारा किए गए लाठीचार्ज पर प्रश्न चिन्ह भी खड़ा किया है और यह प्रश्न पूछा है कि आखिर ऐसी क्या नौबत आ गई थी की एडीएम को छात्रों पर लाठीचार्ज करनी पड़ी…।