AES के रोकथाम को लेकर CM ने की VC, मुजफ्फरपुर में जल्द PICU शुरू करने के दिये निर्देश

कोरोना के बीच बढ़ते AES यानि चमकी बुखार के प्रकोप को देखते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कंफ्रेंसिंग के जरिये उच्चस्तरीय समीक्षा की। सीएम ने आशा एवं आंगनबाड़ी कर्मियों को आदेश दिया कि वे घर-घर जाकर लोगों को यह जरूर बतायें कि ए0ई0एस0 के लक्षण दिखने पर बच्चों को तुरंत अस्पताल ले जायें। बीमारी के संबंध में लोगों को जागरूक करना नितान्त आवश्यक। आशा एवं आँगनबाड़ी कर्मी बच्चों के माता-पिता को बतायें कि बच्चों को रात में सोने से पहले खाना जरूर खिलायें।

मुख्यमंत्री ने हालात की समीक्षा के दौरान ये प्रमुख आदेश दिया…

  • मुजफ्फरपुर में जल्द होगी पीआईसीयू का आरंभ
  • मुजफ्फरपुर में PICU शीघ्र प्रारंभ हो एवं संबंधित जिलों में पैडियाट्रिक वार्ड में पूर्ण तैयारी रखी जाय
  • वायरल रिसर्च डायग्नोस्टिक लैब की सुविधा SKMCH के अतिरिक्त अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में भी स्थापित की जाय
  • अस्पतालों में चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी 24*7 उपलब्ध रहें तथा अस्पतालों में पूर्ण साफ-सफाई एवं अन्य सुविधाओं पर विशेष निगरानी रखी जाय। SOP के अनुसार सारी व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिये
  • कोराना संक्रमण को लेकर चलाये जा रहे डोर टू डोर कैम्पेन में AES एवं JE के संबंध में भी जानकारी ली जाय
  • JE का पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित करायें
  • वाहनों की गॉव वार टैगिंग करें तथा अस्पताल पहुॅचने पर उनके तत्काल भुगतान की व्यवस्था की जाय ताकि AES एवं JE पीड़ित मरीजों को ससमय अस्पताल पहुॅचने में कठिनाई न हो
  • शिक्षा विभाग AES से ज्यादा प्रभावित मुजफ्फरपुर के पॉच प्रखण्डों में मध्याह्न भोजन योजनान्तर्गत आच्छादित स्कूलों के बच्चों को 200 ग्राम दूध पाउडर उपलब्ध कराये
  • सभी विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर AES एवं JE की रोकथाम के लिये काम करें