नीतीश कैबिनेट में लगी 16 एजेंडों पर मुहर, एक हजार से अधिक प्राथमिक स्कूलों का होगा निर्माण

बिहार कैबिनेट की बैठक में कुल 16 एजेंडों पर मुहर लगी है. पटना में हुई कैबिनेट की बैठक में कई बड़े निर्णय लिए गए हैं. राज्य सरकार ने फैसला किया है कि घूसखोर सरकारी सेवकों को पकड़वाने वाले लोगों को अब इनाम दिया जाएगा.

सरकार ने स्कूल के लिए मुहैया कराया जमीन

नीतीश सरकार सूबे में एक हज़ार से ज्यादा नवसृजित प्राथमिक स्कूलों का निर्माण करेगी. इसके लिए सरकार ने जमीन भी उपलब्ध करा लिया है. कैबिनेट ने पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए कई पदों को मंजूरी भी दे दी, इसके अलावे पटना मेट्रो के लिए अतिरिक्त188 पद सृजित किए गए हैं।पद सृजन पर कैबिनेट की मुहर लग गई है। बिहार के 147 नवसृजित विद्यालय के लिए 98 करोड़ रुपए रिलीज किए गए हैं। इस राशि से आधारभूत संरचना का निर्माण होगा। हर स्कूल में दो-दो शौचालय और एक चापाकल लगेगा. कुल 191 करोड़ रुपये की मिली है प्रशासनिक स्वीकृति मिली है।