मुजफ्फरपुर जिले से एक बेहद हीं डरावनी तस्वीर सामने आयी है। जिले के नगर थाना क्षेत्र के मैरीन ड्राइव रोड स्थित सिकंदरपुर मन में एक बच्ची की लाश तैरते हुए मिला। इस घटना की सूचना जैसे हीं पुलिस को मिली वैसे हीं मौके पर पहुंचकर लाश को पानी से बाहर निकाला। लाश की हालात देखकर लग रहा था कि उसकी हत्या कर यहां फेंक दिया गया है। हाथ-पैर बंधे और निकली हुई तस्वीरें खौफ का मंजर बता रहा था।
पोस्टमार्टम के लिए शव को एसकेएमसीएच भेजा गया
इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। बताया जाता है कि मृतिका अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर पुलिस लाइन के निकट रहने वाले चन्दन पासवान की पुत्री सोनाक्षी कुमारी है, जो दो दिन पहले अपने घर से लापता थी। परिजन द्वारा लापता की सूचना अहियापुर थाना में दी गई थी। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्शीश कर रही है।
You must be logged in to post a comment.