RJD के हुए JDU के पूर्व विधान पार्षद शगुन सिंह, मिलन समारोह में घिर गये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आते हीं नेताओं के आने जाने का दौर शुरू हो गया है। पटना के राजद कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व डीजीपी जदयू पूर्व विधान पार्षद शुगन सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ आरजेडी में शामिल हो गये। वहीं इस मौक्े पर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा।

घर में कैद हुई नीतीश सरकार

तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि नीतीश सरकार पूरी तरह से घर में कैद है। सरकार को गरीबों की फिक्र नहीं है। लगातार कोरोना को लेकर गरीब मर रहे हैं।और यह सरकार सोई हुई है।

वर्चुअल रैली पर बीजेपी को घेरा

बीते दिनों गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा किये गये वर्चुअल रैली को लेकर भी तेजस्वी ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि डिजिटल रैली में बीजेपीं करोड़ों खर्च कर देती है लेकिन जनता के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार करती है। 24 तारीख को नीतीश कुमार के घर से नही निकले हुए 100 दिन पूरे हो जाएंगे। इस स्थिति में राज्य की सरकार ने जनता को जो ठगने का काम किया है, उसका जवाब चुनाव में जनता देगी।