RJD ने एक पोस्टर से खोल दी नीतीश कुमार की पोल, आप नहीं देखना चाहेंगे ?

एक तरफ दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है, वहीं बिहार में भी सियासत परवान पर है। बिहार में आरजेडी और जेडीयू में पोस्टरबाजी लगातार जारी है। इस क्रम में आरजेडी ने लालू आवास के सामने एक पोस्टर जारी करते हुए नीतीश कुमार पर हमला बोला है।

पोस्टर में लिखी है ये बातें…

सीएम नीतीश मूंछ और तोंद वाले को बचा रहे हैं. सीएम साहब पिछले 15 साल में ना तो कोई काम कर रहे हैं और ना ही सूबे में कोई काम ला रहे हैं.

आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव होने में थोड़ा वक्त तो है लेकिन साल के पहले दिन से ही लालू यादव और उनकी पार्टी लगातर सीएम नीतीश पर हमला बोल रही है. इस नए पोस्टर में आरजेडी ने सीएम नीतीश पर सरकारी खर्चे से पब्लिसिटी करने का आरोप लगाया है।

छोटे छोटे स्लोगन के जरिए पोस्टर में सीएम नीतीश पर अपराधियों को पनाह देने, टीवी पर चेहरा चमकाने, अखबार में अपनी तारीफ छपवाने, पटना को पानी में डुबाने, बच्चों को लाइन में लगवाने और जनता को भरमाने जैसे बड़े आरोप लगाए हैं. अब देखना है जेडीयू के तरफ से नए पोस्टर में क्या होता है क्योंकि जेडीयू की तरफ से पोस्टर का जवाब पोस्टर से ही दिया जा रहा है।