हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, 1 साल तक नहीं होगी कोई भर्ती, कर्मचारियों की LTC सेवा भी बंद

इस वक्त सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है हरियाणा से, जहां मनोहर लाल खट्टर की सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है। हरियाणा सरकार ने राज्य में एक साल तक नये कर्मचारियों की भर्ती पर रोक लगा दी है। साथ हीं राज्य के सरकारी कर्मचारियों की एलटीसी सुविधा भी बंद कर दी गयी है।
मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने सोमवार को यह ऐलान किया। उन्‍होंने कहा कि कोरोना संकट के कारण सरकार खर्चों में कटौती कर रही है।

कोरोना संकट के कारण उठाया गया कदम

हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल ने सोमवार को कहा कि राज्‍य सरकार ने कोरोना के कारण पैदा हालात के कारण एक साल तक नए कर्मचारियों की भर्ती नहीं होगी। इसके साथ ही राज्‍य कर्मच‍ारियों को एलटीसी की सुविधा भी अभी बंद करने का निर्णय किया गया है।

कोरोना के कारण पैदा हुआ है बड़ा आर्थिक संकट

उन्‍होंने कहा कि कोरोना के कारण बड़ा आर्थिक संकट पैदा हुआ है। इस कारण राज्‍य सरकार ने खर्चों में कटौती की है। इसी के तहत राज्‍य में एक साल तक सरकार ने नई भर्तियों पर रोक लगाने का फैसला किया है।