
बिहार के संदर्भ में ‘आपदा जोखिम में न्यूनीकरण एवं कोविड 19, पर एक ज़ूम कॉन्फ़्रेन्स बिहार कांग्रेस के रिसर्च विभाग की ओर से किया जा रहा है। इस कॉन्फ़्रेन्स को देश के बड़े आपदा प्रबंधन विशेषज्ञों के साथ साथ राज्यसभा सदस्य एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. जयराम रमेश आज शाम 4 बजे संबोधित करेंगे।
डॉ. मदन मोहन झा करेंगे बैठक की अध्यक्षता
इस बैठक की अध्यक्षता बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डा. मदन मोहन झा करेगे। इसके साथ ही बैठक का संचालन रिसर्च विभाग के चेयरमैन आनन्द माधव एवं समन्वयक मधुबाला संयुक्त रूप से करेगें। मुख्य वक़्ता के रूप में अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त आपदा विशेषज्ञ डा. जी पद्मनाभन, रिटायर्ड IAS अनिल कुमार सिन्हा, राष्ट्रीय आपदा संस्थान के पूर्व कार्यपालक निदेशक सतेन्द्र, ऑक्सफेम की भारत में आपदा जोखिम में न्यूनीकरण की समन्वय पूनम मिश्रा करेंगी।
इसके साथ ही बिहार झारखंड सेव द चिल्ड्रन के महा प्रबंधक राफे एजाजा हुसेन ,ऑक्सफेम बिहार झारखंड की क्षेत्रीय प्रबंधक, रंजना दास, पटना वीमेंस कॉलेज आई क्यू ए सी की समन्वयक डा. अमृता चौधरी, यूनीसेफ़ से बाँके बिहारी सरकार, प्लान इंडिया से अभिजीत मुखर्जी, आपदा जोखिम में न्यूनीकरण विशेषज्ञ सुधाकर झा, संजय पांडेय, विशाल वासवानी, मधुबाला आदि भी संबोधित करेगें।
You must be logged in to post a comment.