सरकार और किसान नेताओं के बीच 8वें दौर की वार्ता जारी, बैठक में नरेंद्र तोमर, पीयूष गोयल समेत 40 किसान संगठन मौजूद

दिल्ली के विज्ञान भवन में किसान नेताओं और सरकार के बीच 8वें दौर की वार्ता शुरू हो चुकी है। इसमें हर बार की तरह केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर, पीयूष गोयल और सोम प्रकाश मौजूद हैं। इसके अलावा  40 किसान संगठनों के नेता भी मौजूद हैं. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि आज सरकार और किसानों के बीच सुलह संभव है और विज्ञान भवन से किसानों के लिए अच्छी खबर आने वाली है.

MSP पर गारंटी कानून और कृषि कानून वापस लेने की मांग

विज्ञान भवन में किसान नेता और सरकार फिर बातचीत की टेबल पर है. किसानों ने MSP पर गारंटी कानून और कृषि कानून वापस लेने की मांग की है. वहीं, सरकार का कहना है कि बातचीत से कुछ हल निकलेगा. सोमवार को हो रही इस बैठक में कुल चालीस किसान संगठन हिस्सा ले रहे हैं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को किसान आंदोलन के मसले पर ट्वीट किया. अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि ठंड और बारिश के बीच सड़कों पर डटे हमारे किसानों के हौंसले को सलाम. मेरी केंद्र सरकार से अपील है कि आज की बैठक में किसानों की सारी मांगें मानते हुए तीनों काले कानून वापस लिए जाएं.