पांच सौ के नकली नोटों का चलन बढ़ा रहा :आरबीआई

रिजर्व बैंक की सालाना रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पिछले वित्त वर्ष यानी 2022-23 में नए डिजाइन के 20 और 500 रुपये मूल्यवर्ग के नकली नोटों का चलन बढ़ गया है। आरबीआई ने बताया है कि बीस रुपये के नोटों में 8.4 और 500 रुपये के नोटों में 14.4 फीसदी की वृद्धि हुई है। आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2021-22 के मुकाबले 2022-23 में बैंकिंग सिस्टम में 500 रुपये के 91,110 नकली नोट पकड़े गए।