IQ एयर ने World Air Quality रिपोर्ट जारी की,दुनिया के 50 प्रदूषित शहरों में 39 शहर अकेले भारत के…

दुनिया के 50 प्रदूषित शहरों में 39 शहर अकेले भारत के हैं।  भारत 2022 में दुनिया का आठवां सबसे प्रदूषित देश रहा।  पाकिस्तान का लाहौर दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर है। उसके बाद चीन का होतान दूसरे नंबर पर है। वहीं, भारत का भिवाड़ी और दिल्ली इस सूची में तीसरे और चौथे नंबर पर है। बात करें बिहार की, तो इसमें दरभंगा छठे नंबर पर है।

बिहार के सात शहर विश्व के 50 सबसे अधिक प्रदूषित शहरों की सूची में हैं। इसमें दरभंगा, पटना, छपरा, गया, भागलपुर, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर का नाम शामिल है। रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2022 में मुजफ्फरपुर दुनिया का 20वां सबसे अधिक प्रदूषित शहर रहा।

दरअसल, हवा में प्रदूषण की जांच करने वाली स्विस एजेंसी IQ एयर ने World Air Quality रिपोर्ट जारी की है। इसमें मुजफ्फरपुर में प्रदूषण 2.5 पीएम के अनुसार 86.7 रहा। टॉप-20 लिस्ट में भारत के 14 शहर शामिल हैं। इसमें बिहार से मुजफ्फरपुर के अलावा तीन और शहर हैं। दरभंगा (प्रदूषण-90.3) छठे स्थान पर, आसोपुर (प्रदूषण-90.2) सातवें स्थान पर और पटना (प्रदूषण-88.9) 10वें स्थान पर है।