दिल्ली-अहमदाबाद राजधानी एक्सप्रेस में कोरोना का कहर, 10 यात्री मिले कोरोना संक्रमित, हड़कंप

देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच दिल्ली-अहमदाबाद राजधानी एक्सप्रेस में यात्री कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। बताया जाता है कि पॉजिटिव मिले 20 यात्रियों में से 18 यात्रियों में जांच के दौरान पहले से कोरोना के कोई लक्षण नहीं मिले। ट्रेन में सवार 18 यात्री एसिम्टोमैटिक थे। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कुल 20 यात्रियों में 2 की उम्र 70 साल से ज्यादा है। मामला सामने आने के बाद इन्हें कॉरंटाइन सेंटर भेजा जा रहा है। वहीं, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग भी शुरू कर दी गई है।

रेल की सुविधाएं बुरी तरह प्रभावित हैं

कोरोना काल में ट्रेन सर्विस बुरी तरह प्रभावित हैं. रेलवे गिनी-चुनी ट्रेनें ही चला रहा है. जिसमें टिकट भी काफी वेटिंग के बाद मिल पा रहे हैं. रेलवे के मुताबिक, फिलहाल 230 ट्रेनों का संचालन जारी है. इनमें मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें भी हैं. 12 मई से राजधानी रूट्स पर 12 जोड़ी ट्रेनें भी चल रही हैं।