नहाए खाए के साथ कल से बिहार में शुरू हो जाएगा चैती छठ का महापर्व।

इस वर्ष चैती छठ दिनांक 5 अप्रैल 2022 को नहाए खाए से प्रारंभ होगा। दिनांक 6 अप्रैल 2022 को खरना, दिनांक 7 अप्रैल 2022 को संध्या अर्घ्य एवं दिनांक 8 अप्रैल 2022 को प्रातः अर्घ्य के साथ समापन होगा। छठ पूजा के अवसर पर व्रतियों की सुविधा, भीड़ नियंत्रण एवं शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार को संपन्न कराने के उद्देश्य से आज दिनांक 4 अप्रैल 2022 को समाहरणालय सभागार में एक ब्रीफिंग बैठक का आयोजन किया गया। चैती छठ के अवसर पर दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने हेतु संयुक्त आदेश निर्गत कर दिया गया है। इस बार पटना शहरी क्षेत्र स्थित कुल 26 घाटों को छठ पर्व हेतु जिला प्रशासन द्वारा उपयुक्त घोषित किया गया है, जिसमें पटना सदर अनुमंडल अंतर्गत 14 घाट, पटना सिटी अनुमंडल अंतर्गत 7 घाट एवं दानापुर अनुमंडल अंतर्गत 5 घाट है। कुल 24 घाटों को खतरनाक/अनुप्रयुक्त घोषित किया गया है। इन खतरनाक घाटों पर आमजन का प्रवेश निषेध होगा। उपयुक्त एवं खतरनाक दोनों तरह के घाटों पर वरीय दंडाधिकारी, स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही जिला नियंत्रण कक्ष पटना में पालीवार सुरक्षित दंडाधिकारी गण की प्रतिनियुक्ति की गई है।इस प्रकार 100 से भी अधिक दंडाधिकारी चैती छठ पर्व को सफल बनाने में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।
दिनांक 5.4.2022 के प्रातः 6:00 बजे से ही दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने छठ घाटों पर पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात रहेंगे एवं विधि व्यवस्था का संधारण करेंगे।