जेपी नड्डा की चुनावी शंखनाद, कहा- बिहार में बनेगी NDA की सरकार, ‘जन-जन की पुकार, आत्मनिर्भर बिहार’ का दिया नारा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की. इसके बाद नड्डा ने बीजेपी कार्यालय में  आत्मनिर्भर बिहार कार्यक्रम को संबोधित किया और आत्मनिर्भर बिहार 2020 पोर्टल को लांच किया.  जेपी नड्डा ने प्रदेश कार्यालय पहुंचकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया

भाजपा का थीम सॉन्ग भी रिलीज

आत्मनिर्भर बिहार कार्यक्रम में बोलते हुए नड्डा ने साफ कर दिया कि भाजपा और एलजेपी, नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. जेपी नड्डा ने बिहार कैसे आत्मनिर्भर बनेगा, इस पर भी चर्चा की. नड्डा ने लीची, मखाना जैसे उत्पादों का भी जिक्र किया और आश्वस्त किया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार आत्मनिर्भरता की राह पर आगे बढ़ेगा. इसी कार्यक्रम के दौरान भाजपा का थीम सॉन्ग भी रिलीज किया गया.

सभी जिलों के लिए आत्मनिर्भर रथ रवाना

बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने नया नारा दिया है. ‘जन-जन की पुकार, आत्मनिर्भर बिहार’  के नारे के साथ बीजेपी इस बार चुनावी समर में उतरने जा रही है. जेपी नड्डा ने  प्रदेश कार्यालय से आत्मनिर्भर रथ रवाना किया है. नड्डा ने झंडी दिखाकर सभी जिलों के लिए रथ को रवाना किया है. यह रथ जिलों में जाकर आत्मनिर्भर बिहार बनाने का अभियान चलाएगी और फीडबैक लेगी.