पटना जिला प्रशासन द्वारा निरीक्षण एवं छापेमारी का अभियान जारी, हर हाल में खाद्य सामग्री की उपलब्धता एवं आपूर्ति होगी सुनिश्चित

आम लोगों को आवश्यक वस्तुओं विशेषकर खाद्य सामग्री की उपलब्धता एवं आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु जिला प्रशासन द्वारा निरीक्षण एवं छापेमारी का अभियान सतत रूप से जारी है। किस क्रम में 18 आटा मिलों की जांच की गई 44 खुदरा किराना दुकानों की जांच की गई 8 गैस एजेंसियों की जांच की गई 132 जन वितरण प्रणाली दुकानों की जांच की गई तथा आपूर्ति कार्य से संबंधित 49 शिकायतों का निष्पादन किया गया। मिलों में गेहूं का स्टॉक 3831 टन मिलों में आटा का स्टॉक 1161 टन पाया गया। इस क्रम में खुला आटा, ब्रांडेड आटा, खाद्य तेल,चीनी, नमक,दाल,चावल ,आलू, प्याज, हरी सब्जी आदि सामग्री की जांच की गई है।