भाकपा माले ने लाठीचार्ज को लेकर विधानसभा में किया हंगामा, महंगाई के खिलाफ विधानसभा परिसर में RJD का प्रदर्शन

बिहार विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है लेकिन हर दिन किसी न किसी मामले को लेकर विपक्ष का हंगामा जारी है. विधानसभा के अंदर और बाहर राजद और भाकपा माले ने प्रदर्शन किया. विधानसभा की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई सदन में जबरदस्त हंगामा देखने को मिली है. भाकपा माले ने सोमवार को छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में सदन में हंगामा किया है आरजेडी के विधायक भी उनके साथ दिया और इस घटना की निंदा की.

लाठीचार्ज में भाकपा माले के तीन विधायक भी घायल

विधानसभा की कार्यवाही शुरु होते ही भाकपा माले के विधायक महबूब आलम ने इस मामले को उठाते हुए सरकार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए. महबूब आलम  ने कहा कि 19 लाख रोजगार का वादा करने वाली सरकार से जब रोजगार मांगने के लिए छात्रों ने मार्च किया है तो पुलिस ने बर्बरता पूर्वक की लाठी चार्ज किया. इस लाठीचार्ज में माले के तीन विधायक भी घायल हुए हैं

महंगाई को लेकर सिलेंडर लेकर विधानसभा पहुंची महिला विधायक

वहीं सोमवार को गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकरर विपक्षी दल की महिला विधायकों ने आज विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया है. रसोई गैस सिलेंडर के साथ पहुंची आरजेडी की महिला विधायकों ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया

महंगाई ने गरीबों की तोड़ी कमर

प्याज का माला पहनकर और रसोई गैस सिर पर लेकर प्रदर्शन कर रही राजद की महिला विधायकों ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है. महिला विधायकों ने कहा कि जिस तरह से रसोई गैस और प्याज के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है, उससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है