तेजस्वी ने सरकार को पुराने वादे याद दिलाया, पूछा कहां विशेष राज्य और पैकेज का दर्जा ?

बिहार चुनाव से पहले सरकार को घेरने में कोई भी कसर तेजस्वी यादव नहीं छोड़ रहे हैं। बेरोजगारी, मजदूरों के पलायन, स्वास्थ्य व्यवस्था, शिक्षा के हालात सहित तमाम मुद्दों के बाद अब उन्होंने सरकार को उसके पुराने वादे का याद दिलाया है। उन्होंने सरकार से कहा कि ‘2014 के चुनाव में विशेष राज्य के दर्जा का वादा। 2015 में बहुचर्चित विशेष पैकेज जो अभी तक नहीं दिया।’

नीचे, बिहार के पथ निर्माण मंत्री के कुछ स्क्रीनशॉट है जो पता नहीं कितनी बार चुनावों,उपचुनावों के वक्त एक ही पुल के अनेक यथाशीघ्र टेंडर निकलवा चुके है।

आज चुनाव के वक्त फिर 5 वर्ष बाद पुनः पैकेजिंग हो रही है। बिहार के लोग मूर्ख नहीं है। इनको सब काम और वर्षों के वादे चुनाव के समय याद आते है और चुनाव जाते ही भूल जाते है।