जानिए मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले पर आज भी क्यों नहीं हुई सजा पर सुनवाई ?  कितने आरोपी करार दिए गए है दोषी ?

मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में दिल्ली के साकेत कोर्ट में सजा पर आज भी सुनवाई नहीं हो सकी. मामले से जुडें जज के छुट्टी पर रहने के कारण फैसला टल गया है. इस मामले की अगली सुनवाई कब होगी इसकी ऐलान भी नहीं किया गया.

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम से जुड़े जज अवकाश पर हैं. कोर्ट ने सजा पर बहस के 28 जनवरी की तारीख तय की थी. कोर्ट ने 20 जनवरी को ब्रजेश ठाकुर समेत 19 आरोपितों को दोषी करार दिया था.

34 छात्राओं से हुआ था यौन उत्पीड़न

मुजफ्फरनगर बालिका गृह में 34 छात्राओं के यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया था. जिसके बाद बिहार में सियासी तूफान आ गया था. मेडिकल टेस्ट में करीब 34 बच्चियों के यौन शोषण की पुष्टि हुई थी. कोर्ट में सुनवाई के दौरान पीड़ितों ने खुलासा किया कि उन्हें नशीली दवाएं देने के साथ मारा-पीटा जाता था, फिर उनके साथ जबरन यौन शोषण किया जाता था. इस मामले में बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों की भी संलिप्तता सामने आई थी, जिसके बाद काफी हंगामा के बाद तत्कालीन समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था