बिहार में दूसरे चरण के 94 विधानसभा सीटों पर वोटिंग, मां राबड़ी देवी के साथ तेजस्वी ने डाला वोट, कहा- बिहार को बदलाव चाहिए

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मां राबड़ी देवी के साथ वोट डालने वेटनरी कॉलेज स्थित बूथ पर पहुंचे और इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। कोरोना को देखते हुए दोनों नेताओं ने मास्क लगाकर रखा था एवं वोट डालने से पहले दोनों ने खुद को सैनिटाइज किया। पटना के पोलिंग बूथ नंबर 160 पर मतदान किया. इस दौरान तेजस्वी यादव ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोटिंग करने की अपील की.

राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार में बदलाव की गंगा बह रही है और बिहार को बदलाव चाहिए।

ज्यादा से ज्यादा अपनी भागीदारी दिखाएं

तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर आप बदलाव चाहते है तो लोकतंत्र के इस पर्व में ज्यादा से ज्यादा अपनी भागीदारी दिखाएं और बिहार में बदलाव और  कार्रवाई वाली सरकार लाएं.  इस दौरान बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि तेजस्वी भव: बिहार.