प्रवासी मजदूरों के साथ नहीं थम रहे हादसे, दानापुर में हाई वोल्टेज तार से टकराने से बस में सवार 6 मजदूर बुरी तरह जख्मी

देश में जारी लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों का अपने घर आना जारी है। अपने घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों के साथ होने वाले हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब ताजा मामला पटना से सटे दानापुर का है, जहां श्रमिकों से भरी एक बस हाई वोल्टेज तार से जा टकराई. इस हादसे में 6 मजदूर गंभीर रूप से घायल गए हैं, जिनको इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया है.

मजदूरों को लेकर मुजफ्फरपुर जा रही थी बस

श्रमिकों को लेकर बस दानापुर से मुजफ्फरपुर जा रही थी तभी यह हादसा हो गया। बताया जाता है कि बस चालक शराब के नशे में था. जब वो बस लेकर निकला तो खगौल रोड पर यह हादसा हो गया. इस इलाके में कई हाई वोल्टेज पोल हैं, जिसकी वजह से ड्राइवर का संतुलन गड़बड़ा गया और बस खंभे से जा टकराई. बस हादसे के बाद ड्राइवर फरार हो गया. स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंची है और लोगों को इलाज करवाने के लिए भेजा.

बस चालक शराब के नशे में था- मजदूर

वही बस में सवार मजदूरों का कहना है कि बस में काफी ज्यादा लोग थे, जिससे बस लागातार असंतुलित हो रही थी. लोगों का आरोप है कि बस चालक शराब के नशे में था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है. यह हादसा खगौल-दानापुर रोड पर हुआ. मजदूरों के मुताबिक यह हादसा और भी बड़ा हो सकता था।