ISIS आतंकी यूसुफ ने पूछताछ में किया कई खुलासा, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर कुकर बम से दिल्ली को दहलाने की थी साजिश

दिल्ली से गिरफ्तार ISIS आतंकी मोहम्मद मुस्तकीम खान  ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की पूछताछ में कई राज खोला है। आतंकी ने स्पेशल सेल के सामने यह कबूल किया है कि आईएसआईएस दिल्ली में बड़ा बम धमाका करने की योजना बना रहा था. आतंकी ने कहा कि इसको लेकर दिल्ली के करोल बाग में कई बार रेकी भी की थी. आतंकी यूसुफ ने कहा कि उसका मकसद भीड़-भाड़ वाली जगहों पर कुकर बम रखकर धमाका करने की योजना थी.

भूमि भूजन के बाद देश के कई हिस्सों में बम धमाके की योजना

आतंकी ने यह भी बताया कि राम मंदिर के भूमि भूजन के बाद ISIS देश के कई हिस्सों में बम धमाके की योजना बना रहा है. आतंकी ने बताया था कि ये धमाके भूमि पूजन के एक महीने के अंदर ही करने की योजना बनायी गयी थी. भारत की खुफिया एजेंसियों ने पहले ही आतंकी हमले का अंदेशा जताया था. गौरतलब है कि दिल्ली के रिज रोड इलाके में मुठभेड़ के बाद आतंकी अबू यूसुफ को पुलिस ने गिरफतार किया था. आतंकी उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के बधिया भैसाही गांव निवासी मोहम्मद मुस्तकीम खान उर्फ अबू यूसुफ के पास से दो प्रेशर कुकर आईईडी बरामद हुए थे.