जानिए कहां पतंग के साथ हवा में उड़ती रही तीन साल की बच्ची, करीब 30 सेकंड तक हवा में झूलती रही और नहीं आई कोई खरोंच

ताइवान में पतंग महोत्सव में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है।  एक घटना के दौरान एक तीन साल की बच्ची एक दैत्याकार पतंग में फंस गई और पतंग के साथ उड़ते हुए आकाश में दूर चली गई । बच्ची को जमीन पर उतारने के बाद उसे तत्काल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. बच्ची को बहुत ही मामूली चोट आई है. बच्ची को चेहरे और गर्दन पर मामूली खरोंच आई है.

सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल

 

इस  वीडियो के बारे में ऐसा कहा जा रहा है कि ताइवान के समुद्रीय शहर नानलिओ में त्यौहार के मौके पर कुछ लोग औरेंज रंग की विशाल लंबी पतंगउड़ा रहे थे, जिसमें तीन साल की बच्ची अटक गई और वो पतंग के साथ हवा में उड़ती चली गई। जब वहां खड़े लोगों ने उसे हवा में पतंग के साथ उड़ते देखा तो वे डर गये और जोर-जोर से चिल्लाने लगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बच्ची के शरीर का भार महज 28 पाउंड था।

हवा में 100 फीट तक उपर उडती चली गई

जिस वजह से पतंग में फंसने के बाद वो डोर के साथ ही हवा में 100 फीट तक उपर उडती चली गई। वह करीब 30 सेकंड तक हवा में झूलती रही। तभी कुछ लोगों ने आगे आकर उसे पतंग से नीचे उतारा। उस बच्ची का नाम लिन बताया जा रहा है।