मध्यप्रदेश में जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत, दो दर्जन से अधिक लोगों की हालत गंभीर

मध्य प्रदेश में जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत हो गई है. यह घटना मुरौना में हुई, जहां बागचीनी थाना क्षेत्र के मानपुर जहरीली शराब पीने से एक व्यक्ति की हालत बिगड़ गई, जिसके बाद उसने दम तोड़ दिया। जब परिजन व्यक्ति का शव लेकर गांव पहुंचे तो शराब पीने की वजह से कई और लोगों की तबीयत बिगड़ गई है. इसके कुछ देर बाद 6 और लोगों की भी मौत हो गई.  इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गई और चारों ओर चित्कार सुनाई देने लगी. इसकी सूचना पर स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई और बीमार को लोगों को मुरैना जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां तीन और लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। मुरैना जिला अस्पताल के डॉ. राघवेंद्र सिंह ने बताया कि सभी लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है।

दो दर्जन से अधिक की हालत गंभीर

वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, सुमावली थाना इलाके के पहवाली गांव में तीन और बागचीनी इलाके के मानपुर गांव में 11 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई है। वहीं दो दर्जन से अधिक की हालत गंभीर है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।