एंटीलिया मामले में गिरफ्तार सचिन वाजे की बढ़ी मुश्किलें, मुंबई पुलिस ने वाजे को किया निलंबित, गिरफ्तारी के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे वाजे

उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर जिलेटिन की छड़ों से लदी स्कॉर्पियो के मामले में गिरफ्तार मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे की मुश्किलें और बढ़ गई है. मुंबई पुलिस ने सचिव वाजे को सोमवार को निलंबित कर दिया गया है। मुंबई पुलिस की यह कार्रवाई एनआईए द्वारा सचिन वाजे को गिरफ्तार किए जाने के बाद की गई है

सचिव वाजे ने हाईकोर्ट में दायर की याचिका

एंटीलिया मामले में गिरफ्तार किए गए सचिन वाजे ने बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया है। सचिन वाजे ने अपनी गिरफ्तारी को अवैध करार करते हुए कोर्ट में इसके खिलाफ याचिका दायर की। कोर्ट ने सचिन वाजे की याचिका को स्वीकार कर लिया है लेकिन सुनवाई की तारीख को अभी स्पष्ट नहीं किया है।

पीपीई किट में सचिव वाजे ही है क्या ?

इस मामले की जांच एटीएस के साथ ही एनआईए कर रही हैं कि क्या उस हादसे की रात मुंबई पुलिस अधिकारी सचिन वाजे मौके पर मौजूद थे। इसके अलावा एजेंसी इस बात की भी जांच कर रही है कि जो शख्स सीसीटीवी फुटेज में पीपीई किट पहने हुए दिखा है, क्या वो सचिन वाजे है या नहीं।