कोरोना के बाद बिहार में बढ़ा स्वाइन फ्लू का खौफ, 6 मरीजों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

कोरोना के लगातार बढ़ते जा रहे खतरे को देखते हुए बिहार सरकार ने भी मंगलवार को इसे महामारी घोषित कर दिया है. बिहार सरकार ने आज से तत्काल प्रभाव कोविड 19 रेगुलेशन 2020 एक्ट लागू कर दिया है. कोरोना जैसी महामारी के बाद अब बिहार के लोगों पर स्वाइन फ्लू का भी खतरा मंडराने लगा है. सूबे में स्वाइन फ्लू से होने वाली बीमारी और मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अब तक 6 मरीजों में स्वाइन फ्लू पाया गया है. मरीजों में स्वाइन फ्लू होने की बात आरएमआरआई की जांच रिपोर्ट में सामने आई है.

33 मरीजों में 6 का रिपोर्ट पॉजिटिव

स्वाइन फ्लू की जांच के लिए कुल 33 मरीजों का सैंपल लिया गया था जिसमें से छह लोगों का सैंपल पॉजिटिव पाया गया है. लेकिन कोरोना वायरस के सैंपल की जांच में सभी की रिपोर्ट निगेटिव पाया गया है. सभी रिपोर्ट को अब वायरोलॉजी लैब में भेजा जाएगा. कोरोना को लेकर बिहार सरकार ने सभी शिक्षण संस्थान 31 मार्च तक बंद कर दिया है इसके साथ ही म्यूजियम, जू समेत सभी पार्कों को भी बंद कर दिया है.