COVID 19 Update: देश में लगातार तीन दिनों तक मामलों में दर्ज हुई गिरावट के बाद संक्रमितों की संख्या एक दिन में 60 हज़ार से ज़यादा, पिछले 24 घंटों में 1 हज़ार से ज़यादा लोगों की मौतें

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह 8.00 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या पिछले 24 घंटों में 64,531 नए मामले आने के बाद बढ़कर इसके 27,67,274 हो गई है। साथ ही संक्रमण से 24 घंटों में 1092 लोगों की मौत के नए मामले आने के बाद देश में अब तक 52,889 लोगों की मौत हो चुकी है, देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सामने आए मामलों में 6,76,514 सक्रिय हैं। जबकि 20,37,871 लोग ठीक/ डिस्चार्ज या माइग्रेट हुए हैं।

बिहार में कोरोना वायरस के 3,257 नए मामलों के साथ कुल मामले हुए 1,09,875

बिहार में स्वास्थ विभाग के द्वारा कल शाम 4 बजे ट्विट कर जारी सुचना के अनुसार अपडेट में कोरोना वायरस के विभिन्न जिलों के 3,257 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,09,875 हो गई। बिहार में सक्रिय मामलों की संख्या 28,576 है जबकि कल शाम 4 बजे जारी आकड़ो के मुताबिक अभी तक इस संक्रमण से 80,741 लोग ठीक/ डिस्चार्ज या माइग्रेट हुए हैं। वहीं अबतक 558 लोगों की मौत हुई है।

बिहार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अब तक पटना में सर्वाधिक 17,080, मुज़फ्फरपुर में 4523, भागलपुर में 4414, बेगूसराय में 4304 और नालंदा में 3948 केस रिपोर्ट हुए हैं। गौरतलब है कि अब तक कुल 17,80,634 से अधिक सैंपल्स की जाँच की जा चुकी है।

WHO ने लोगों से दांतों की रूटीन जांच फिलहाल नहीं कराने की अपील की

कोरोना संक्रमण तेज़ी से विश्व में बढ़ता जा रहा हैं। साथही इसकी वैक्सीन और दवा को लेकर लगातार अच्छी खबरें सामने आ रही हैं। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने लोगों से दांतों की रूटीन जांच फिलहाल नहीं कराने की अपील की है। डब्ल्यूएचओ का कहना है कि कोरोना संक्रमण के में दौर में दांतों की जांच कराने से संक्रमण का खतरा है। डब्ल्यूएचओ ने डेंटल क्लीनिक और ओरल हेल्थ एक्सपर्ट से कहा है कि वे यथासंभव मरीज को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देखें। अगर बहुत जरूरी हो, तभी क्लीनिक बुलाएं। साथही इस दौरान पीपीई किट पहनें को ज़रूरी बताया है। जारी दिशानिर्देश में के महत्वपूर्ण बिंदु इस तरह है :

डेंटल चेकअप और ओरल ट्रीटमेंट से बचें

  • डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, लोग अभी दांतों के रूटीन चेकअप से बचें। जबतक कोरोना संक्रमण के मामले कम नहीं जाते, इसपर नियंत्रण नहीं हो जाता, तबतक डेंटल चेकअप और ओरल ट्रीटमेंट कराने से बचें।
  • डब्ल्यूएचओ की सलाह है कि महामारी काल में अपने दांतों की देखभाल खुद करें। बहुत ज्यादा जरूरी हो तो फोन या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विशेषज्ञ की सलाह लें। टेलीमेडिसिन का दौर है, टेलीकम्यूनिकेशन की मदद लें। ऐसा करने से काफी हद तक सामुदायिक प्रसार को रोका जा सकेगा।
  • इस कोरोना महामारी काल में स्वास्थ्य विशेषज्ञ खुद संक्रमण के हाई रिस्क… Read more